रायबरेली : बच्चों में पैदा करें कुछ नया करने की प्रवृत्ति - बीएसए
🌑 पूमावि चुक अहमदपुर में लगी प्रदर्शनी, वैज्ञानिक शिक्षा पर जोर
रायबरेली। ‘सर्व शिक्षा अभियान’ के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर नगर क्षेत्र में ‘सब-पढ़े, सब-बढ़ें’ एवं राष्ट्रीय आविष्कार तथा स्वच्छ विद्यालय एवं बाल स्वस्थता मिशन कार्यक्रम का जनपदीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी ने सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला बेसिक शिक्षा अिाधकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन इस प्रकार करना चाहिए कि समाज उनकी ओर उंगली न उठा सके। बच्चे स्कूल के प्रति तभी आकर्षित होंगे जब उन्हें कुछ नया मिलेगा। विज्ञान के प्रति उनका रुझान बढ़े, नयी-नयी चीजों की खोज करें इस प्रवृत्ति की ओर उन्हें प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से अपील की वह अपने क्षेत्र में शिक्षकों की समस्याओं को समय से निस्तारित करें ताकि वे अपने कार्यों को पूरी तरह प्रसन्नचित्त होकर करें। जिला विज्ञान क्लब के सचिव रणधीर सिंह ने प्राथमिक व पूमावि की जनपद स्तर की प्रदर्शनी आयोजित कराने तथा विज्ञान की किट उपलब्ध कराने की घोषणा की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के आलोक कुमार ने मानव जीवन में विज्ञान की उपयोगिता विषय पर अपना भाषण दिया तथा विद्यालय की बालिकाओं ने देशगान प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कस्तूरबा विद्यालय अमावां की बालिकाओं ने सुंदर पिरामिड बनाया। इस अवसर पर चयनित खिलाड़ियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडलों का निर्णय डॉ. हरिओम त्रिपाठी प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज, नीतू गुप्ता जिला समन्वयक, अमित वर्मा प्रोग्राम कोआर्डिनेटर विज्ञान क्लब ने किया। मूल्यांकन तीन श्रेणियों में किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर नगर क्षेत्र प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेडैया, अमावां द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलोर, महराजगंज तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय डलमऊ प्रथम,कस्तूरबा विद्यालय राही द्वितीय तथा कस्तूरबा विद्यालय सूची सलोन तृतीय स्थान पर रहा। प्राथमिक विद्यालय-पूरे कल्लू नगर क्षेत्र को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। संचालन लक्ष्मीकान्त शुक्ल प्रधानाध्यापक पूमावि चक अहमदपुर ने किया। व्यवस्था में निर्मला देवी, श्याम सुन्दर पांडेय, जिला समन्वयक देवेन्द्र्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार यादव, शिवशरण सिंह जिला स्काउट शिक्षक का योगदान रहा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...