प्रमोशन को लेकर शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन
पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों का एक धड़ा शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि विभागीय मिलीभगत से चहेते 110 शिक्षकों का प्रमोशन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर शिक्षक शांत हुए।
प्राथमिक विद्यालयों में 2010 में नियुक्त 110 शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर गत दिनों 170 शिक्षकों ने विरोध किया था, जिससे काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को एक बार फिर काउंसलिंग को लेकर नाराज शिक्षकों का एक धड़ा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धमक पड़ा। शिक्षकों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काउंसलिंग को रोकने की मांग की। हालांकि कुछ देर बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बचे शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाएगा। आश्वासन मिलने पर शिक्षकों ने विरोध को समाप्त कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में कमलेश शुक्ल, ओम प्रकाश पटेल, प्रदीप तिवारी, राजीव मिश्रा, अखिलेश, हरिश्चंद्र, इंद्र बहादुर, बिजेंद्र, रमाकांत दूबे आदि मौजूद रहे।