निलंबित एबीआरसी पर बीएसए मेहरबान : विजीलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था आरोपी, जमानत के बाद बहाली, फिर उसी पद पर की तैनाती
📌 विजीलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था आरोपी
📌 जमानत के बाद बहाली, फिर उसी पद पर की तैनाती
आगरा। ब्लॉक फतेहाबाद में निलम्बित चल रहे एबीआरसी ससम्मान बहाल कर दिया गया। एबीआरसी को उन्हीं के कार्यालय में विजीलेंस की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जमानत के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा एबीआरसी को पुन: बहाल कर उक्त पद पर तैनात कर दिया गया.
11 अप्रैल को पकड़े गए थे
फतेहाबाद बीआरसी केन्द्र पर तैनात एबीआरसी उत्तम सिंह बिल बाबू का भी काम देख रहे थे। शिक्षक भूप सिंह ने उत्तम सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत भूव सिंह विजीलेंस के अधिकारियों से की थी। कार्रवाई में 11 अप्रैल को एबीआरसी उत्तम सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। कानूनी कार्रवाई के बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया।
जमानत के बाद फिर पद पर तैनात
शासन से मिले पत्र में आरोपी एबीआरसी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। 25 दिन बाद जेल से रिहा होने पर उन्हें विभाग की मेहरबानी से पुन: बहाली मिल गई.
जिले में 85 शिक्षक- शिक्षिका हैं निलंबित
जिले में 40 से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं को अंबेडकर जयंती के दिन अनुपस्थित बताकर सस्पेंड कर दिया है। इसी तरह 45 अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं भी दूरी से स्कूल पहुंचने पर सस्पेंड चल रहीं हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बहाल नहीं किया गया। हाल ही में बाह- पिनाहट में इस संबंध में पांच शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया जा चुका है।