मैनपुरी : राजकीय पुस्तकालय बनेगा मैनपुरी की शान, शासन की विशेष कार्यकारी अधिकारी ने इसके बाल कक्ष का रविवार को शुभारंभ किया।
मैनपुरी : प्रदेश में दूसरे स्थान पर काबिज जिले का राजकीय पुस्तकालय जल्द ही प्रदेश की शान बनेगा। 37 हजार पुस्तकों से सजे इस पुस्तकालय को नेशनल मिशन ऑन लाइब्रेरी में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है। शासन की विशेष कार्यकारी अधिकारी ने इसके बाल कक्ष का रविवार को शुभारंभ किया।
शासन की विशेष कार्यकारी अधिकारी शांत्वना तिवारी ने मैनपुरी राजकीय पुस्तकालय की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने हिन्दुस्तान की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुस्तकालय को केंद्र सरकार की नेशनल मिशन ऑन लाइब्रेरी योजना में शामिल कराने के लिए शासन से प्रस्ताव भेजा जाएगा।
नेशनल मिशन ऑन लाइब्रेरी के तहत अगर केंद्र सरकार इस पुस्तकालय को शामिल कर लेती है तो यह मैनपुरी के लिए गौरव की बात होगी। बच्चों के लिए खास तौर से बनाए गए इस कक्ष को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। जबकि अन्य पाठकों के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय में साहित्य, फिक्शन, उपन्यास, कहानी और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कुल 37 हर पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध हैं।
सफल अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित
रविवार को शांत्वना तिवारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुए अरुण पांडेय, राजीव श्रीवास्तव, सर्वेश वर्मा, मुकेश राठौर, आनंद पांडेय, शिखा छावड़ा, शिवानंद, डालचंद्र, अतुल कुमार, शिवम कुमार, सुमित कुमार, सुमित यादव, सचिन सिंह, परितोष यादव आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव तथा पुस्तकालय अध्यक्ष संजय यादव मौजूद रहे।