प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था सुधारने का उठाया बीड़ा
जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया : आज कान्वेंट स्कूलों को मात देने के लिए परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न तरह की योजनाएं भले ही संचालित की जा रही हैं, लेकिन इसका असर विद्यालयों में नहीं दिख रहा है। इस बीच एक ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कापी, किताब, पेंसिल व खेल का सामान उपलब्ध करा लेने का बीड़ा उठा लिया है। बुधवार को बच्चों में सभी सामानों का वितरण भी किया। आगे भी उन्हें पढ़ाई से जुड़ी किसी भी सामग्री की कमी न होने की बात कही है। लार विकास खंड के मटियरा जगदीश के ग्राम प्रधान सुनील यादव ने एक नई पहल की शुरुआत की है। बुधवार को उन्होंने 110 बच्चों के लिए कापी, किताब, पेंसिल, रबर व खेल का सामान खरीदा और विद्यालय लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों में उसे वितरित किया। सामान पाते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। ग्राम प्रधान ने कहा कि इन बच्चों को समय-समय पर वह पेंसिल, रबर व कापी खरीद कर देते रहेंगे। इससे बच्चों का मन पढ़ाई पर ज्यादा लगेगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संतोष गुप्त, ओमप्रकाश उपाध्याय, मुन्ना यादव, भुनेश्वर यादव, समीम, राहुल दुबे उपस्थित रहे।