एमडीएम के विरोध उतरे शिक्षक
स्कूलों में समय पर तैयार नहीं हो सका खाना
शासन के सूखा प्रभावित जिलों के परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम बनवाने के आदेश के विरोध में सोमवार को जिले में अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन सौंपे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडे,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष उदयभान सिंह व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मूरत ध्वज पांडे की की अगुवाई में जिले के हजारों शिक्षक एकत्रित होकर ग्रीष्मावकाश में एमडीएम बनाने के आदेश के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचें। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
सभी ने एक सुर में कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में मिडडेमील का संचालन नहीं करेेंगे। इस मौके पर लवलेश कुशवाहा,रोशनलाल, संजय अवस्थी, राधेश्याम पटेल, मनोज सोनी, ओमप्रकाश सिंह, ममता सिंह, रमेश सिंह, देशराज आदि मौजूद रहे। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोासिएशन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव के नेतृत्व मेें जिले के अनुदेशकाें ने भी बीएसए कार्यालय में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी अनुदेश संघ शिक्षक हित में एकजुट होकर कार्य करें। इस मौके पर शिवशंकर उपाध्याय, रेखा, ममता, सुमन पटेल, रामेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।