बलरामपुर : स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पिपरा दुर्गानगर का इंडिया मार्का हैंडपंप विगत दो माह से खराब है। शिक्षक राकेश कुमार यादव ने बताया कि इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी से कई बार किए जाने के बावजूद मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। हैंडपंप रिबोर एक बार हो चुका है फिर भी ठीक नही हो पाया। छात्रों ने मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर मीडिया अपनी समस्या बताई की। छात्र दीपक, लक्ष्मी, अंकुर, नीरज, धीरू, सुनीता, कमलेश, धीरज व प्रहलाद समेत अन्य छात्रों ने कहा कि पीने के लिए घर से पानी डिब्बे में लेकर आते हैं। खत्म होने पर एक किलोमीटर गांव के अंदर जाना पड़ता है। एमडीएम खाने के बाद प्लेट व हाथ धुलने के लिए गांव में जाना पड़ता है। रसोइया उषा ने बताया कि प्रतिदिन गांव से सिर पर लादकर भगौना मे पानी लाना पड़ता है। मध्याह्न भोजन बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्रों, शिक्षकों व रसोइया ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने की माँग की है।
-भरभरिया गांव में भी पेयजल संकट
गौरा चौराहा : गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं, लेकिन भरभरिया गांव के खराब हैंडपंपों को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। ये दोनों हैंडपंप श्रीनाथ व विजय प्रकाश के घर के सामने लगे हैं। छह माह पूर्व में इसकी शिकायत सदर खंड विकास अधिकारी से किया गया था। तहसील दिवस के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन आज तक खराब इंडिया मार्का हैंडपंप को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है।
-नहीं बनाए जाते खराब हैंडपंप
सादुल्लाहनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद भी विभागीय आला अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। प्रचंड गर्मी होने के कारण जहां ताल-तलैया सूख रहे हैं, वहीं पानी बिना लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। गांव के रमेश, रामरूप, गोबरे, संतराम, जगदेव, चंदे, प्रताप व तीरथ आदि ने जिलाधिकारी से अविलंब खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराने की मांग की है।