इलाहाबाद : मिड डे मील पर प्रशासन के तेवर सख्त, एसडीएम रखेंगे छुट्टियों में व्यवस्था पर निगाह
इलाहाबाद : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में भी मिडडे मील बनवाने को लेकर प्रशासन के तेवर सख्त हो गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को पत्र लिखकर स्कूलों में मिड डे मील बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। इधर शिक्षक संगठनों ने छुट्टियों में मिडडे मील बनवाने से हाथ खड़े कर दिए हैं।
प्रदेश में इलाहाबाद, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर व प्रतापगढ़ समेत पचास जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन जिलों में स्कूलों में मिडडे मील बनवाने के लिए शासन के बेसिक शिक्षा सचिव अजय सिंह ने प्रदेश के समस्त डीएम को निर्देशित किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार ने समस्त एसडीएम को पत्र लिखकर आदेशित किया है कि वह तहसील स्तर पर गठित टास्कफोर्स की बैठक करें, और न्याय पंचायतवार एक अधिकारी की डयूटी लगाएं। ताकि वह यह रिपोर्ट दे सके कि प्रतिदिन स्कूलों में मिड डे मील बन रहा है कि नहीं। इधर, उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश संगठन के निर्देश पर शिक्षकों ने मिड डे मील बनवाने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं। कहा कि शिक्षकों को उपार्जित अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वह छुट्टी के दिनों में कैसे मिड डे मील बनवा सकते हैं। प्रशासन को ग्राम प्रधान का सहयोग लेकर मिड डे मील बनवाना चाहिए।