चंदौली : सफाईकर्मी संवार रहा है नौनिहालों का भविष्य, गांव के ही प्राथमिक विघालय में प्रतिदिन दो घंटे बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा
धानापुर (चंदौली)। चंदौली जिले के रामपुर गांव में कार्यरत सफाईकर्मी संतोष राम अपनी डयूटी ईमानदारी से पूरी करने के साथ ही गांव के ही प्राथमिक विघालय में प्रतिदिन दो घंटे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है। यह उसका जुनून है। वह अपनी पढाई का सही इस्तेमाल करना चाहता है। स्कूल के शिक्षकों से अनुमति लेकर वह नियमित यह काम कर रहा है। काफी अभाव में एमए तक की डिग्री हासिल करनेवाला संतोष राम लोगों के लिए मिसाल गया है।
अपनी इसी धारणा के तहत वह गांव के प्राथमिक विघालय में रोज पढाने पहुंचता है। वैसे तो प्राथ्ामिक विघालय में प्रधानाध्यापक के अलावा तीन सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र कार्यरत है। बावजूद इसके संतोष राम को बच्चों को पढाने में काफी आत्मीयता का एहसास होता है।
चहनियां ब्लॉक के बछौली गांव निवासी संतोष राम ने बताया कि वह समय निकालकर गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित भी करता है। उसकी इस लगन और शिक्षा के प्रचार प्रसार को देख स्कूली टीचर से लेकर ग्रामीण भी काफी अभिभूत है।
📌 चंदौली : सफाईकर्मी संवार रहा है नौनिहालों का भविष्य, गांव के ही प्राथमिक विघालय में प्रतिदिन दो घंटे बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/05/blog-post_82.html