संतकबीर नगर : शैक्षिक गुणवत्ता के साथ बदलेगी विद्यालय की व्यवस्था
संतकबीर नगर : नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण के बाद खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक करके जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावी कार्य के लिए दिशा निर्देश दिया। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को समय से पूरा करके के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता से कार्य करने को निर्देशित किया।
बीएसए ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक वातावरण कायम रखते हुए बेहतर शिक्षा दी जाएगी। बच्चों के सर्वागींण विकास के विद्यालय का परिवेश ठीक करते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाएगी। शिक्षकों व अभिभावकों में बेहतर ताल में स्थापित करके बच्चों का विकास होगा। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें इसके लिए शासन की प्राथमिकताओं एवं योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। विद्यालय में समय से शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति कराते हुए संख्या के अनुरूप तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को हर संभव सहयोग देने के साथ लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। समय से विद्यालय न पहुंचने वाले शिक्षकों को चिह्ति करके कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई से विद्यालय खुलने पर प्रभावी शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराने के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी। बच्चों का सतत मूल्यांकन कर शिक्षा के साथ योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। मूलत: प्रतापगढ़ निवासी नवागत बीएसए 2010 बैच के पीसीएस हैं। इससे पूर्व करीब दो वर्ष उप क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद तैनात रहे। इससे पूर्व एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक व एबीएसए जौनपुर का कार्य भार संभाल चुके हैं।
बीएसए ने शिक्षकों व शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर विद्यालय कर व्यवस्था ठीक रहते हुए बेहतर शिक्षा का आह्वान किया। साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, कार्यों में पारदर्शिता, समय से पुस्तकों का वितरण, बच्चों की सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था आदि के लिए प्रभावी कार्य किए जाएंगे।