बरेली : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को भूले बैठे अफसरों को अब गोद लिए स्कूलों की याद आई
जागरण संवाददाता, बरेली: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को भूले बैठे अफसरों को अब गोद लिए स्कूलों की याद आई है। डीएम ने सभी को गोद लिए स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन के बंदोबस्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही महानगर क्षेत्र के पायलेट प्रोजेक्ट की तर्ज पर हर ब्लॉक में 15-15 स्कूल आदर्श बनाने को कहा है।
महानगर क्षेत्र के पांच कैंपस में मौजूद 15 स्कूलों में शिक्षण गुणवत्ता गारंटी कार्यक्रम का प्रोजेक्ट डीएम गौरव दयाल ने देखकर सभी ब्लॉक में चुनिंदा स्कूलों को निखारने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट में रोजाना, महीने पर और सत्र समाप्ति का लक्ष्य निर्धारित होना खास बात है। डीएम ने सप्ताहभर में उन स्कूलों में दौरा करने को कहा है जहां परिषदीय शिक्षा को सुधारने के प्रयोग हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय खड़ौआ में मैथमेटिकल गार्डन बनाया गया है, जहां बच्चे घास-फूस से गणित को सीख रहे हैं तो इज्जतनगर प्राथमिक विद्यालय में ताइक्वांडो क्लास के माध्यम से बुनियादी ज्ञान दिया जा रहा है। महानगर क्षेत्र में क्यूबा के साक्षरता मिशन की भी कुछ बातों को शामिल किया गया है। इनमें बच्चों के सीखने के बाद डीएम को पत्र लिखना खास है। क्यूबा में राष्ट्रपति को पत्र लिखे गए थे।