प्रवक्ता बॉटनी एवं मनोविज्ञान का परिणाम जारी, पीजीटी की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने का सिलसिला जारी
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2013 के दो और विषयों का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किया है। चयन बोर्ड की बैठक में जिन विषयों के रिजल्ट जारी करने का अनुमोदन लिया गया था, वहीं, परिणाम एक-एक करके जारी हो रहे हैं। इसमें पीजीटी (प्रवक्ता) बॉटनी और मनोविज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जल्द ही पीजीटी के होने वाले साक्षात्कार में सफल हुए अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। दो दिनों में जिन विषयों के परिणाम जारी हुए हैं उसका जल्द ही साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित होगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2013 टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा 2015 में ही कराई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट का मूल्यांकन हुआ और फिर परिणाम जारी होना भी शुरू हुए, लेकिन यह प्रक्रिया करीब छह माह कोरम संकट के कारण रुकी रही। अब 2013 के लंबित रिजल्ट जारी हो रहे हैं। उसी के अनुरूप बुधवार को पीजीटी बॉटनी और मनोविज्ञान विषय का रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें बॉटनी में 15 व मनोविज्ञान में 35 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। अब इनका साक्षात्कार होगा।