कासगंज (एटा) : पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर पेंशन बचाओ मंच आंदोलन
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर पेंशन बचाओ मंच आंदोलन की राह पर है। मंच द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री पारसनाथ यादव को पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
सौंपे गए ज्ञापन में पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत मिलने वाले लाभ जैसे निश्चित पेंशन, ग्रेच्युटी, डैथ ग्रेच्युटी, महंगाई लाभ, वेतन आयोग द्वारा पेंशन वृद्धि, पारिवारिक पेंशन आदि नव परिभाषित योजना के तहत बंद कर दिए गए हैं।
2005 के बाद बंद की गई यह पेंशन व्यवस्था शिक्षकों के लिए सिरदर्द है और कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे का सहारा नहीं मिल पाता है। कर्मचारियों ने कहा कि पेंशन विहीन सरकारी सेवक परेशान होंगे और निकट भविष्य में उनकी समस्याएं बढ़ेंगी। ऐसे में अभी से उनकी ओर ध्यान करते हुए सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करे। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार, राधा रावत, कल्याण ¨सह, संजीव ¨सह, गौरव शर्मा, डा. रामवरन यादव, योगेश, एचएल यादव, सोमेंद्र यादव, शिशुपाल, नीरज यादव, सचिन पुंढीर आदि प्रमुख हैं।