गोंडा : बीटीसी की परीक्षा में पकड़ी गई सामूहिक नकल
गोंडा: शुक्रवार को फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में गुरुजी बनने के लिए द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा में शुक्रवार को सामूहिक नकल का मामला आया है। जिस पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को पत्र भेजकर संबंधित परीक्षा को निरस्त करने की संस्तुति की है। यहां के केंद्र व्यवस्थापक को बदल दिया गया है।
मुख्यालय स्थित फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षण 2013 तथा सेवारत मृतक आश्रित परीक्षा वर्ष 2016 के चतुर्थ सेमेस्टर की द्वितीय पाली में गणित विषय के चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा हो रही थी। द्वितीय पाली में देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय राज यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान यहां पर अफरा तफरी की स्थिति पाई गई। परीक्षार्थी एक दूसरे की उत्तरपुस्तिकाओं से नकल करते हुए पाए गए। कमरों के बाहर भी नकल सामग्री बरामद की गई। इस पर टीम ने नकल सामग्री को बरामद कर उसे सील कर दिया। बकौल जेडी, परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल मिलने का मामला आने पर शुक्रवार को द्वितीय पाली में कराई गई गणित विषय के चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा को निरस्त करने की संस्तुति सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद को भेजी गई है।
बदले गए केंद्र व्यवस्थापक
- फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में बीटीसी की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला पकड़े जाने के बाद यहां के केंद्र व्यवस्थापक राम ¨सह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर राजकीय हाईस्कूल मधवापुर टिकरी नवाबगंज के प्रधानाध्यापक रज्जब अली को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या नूतन खन्ना व राजकीय हाईस्कूल विश्वेशरगंज बहराइच की प्रधानाध्यापिका श्वेता मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
बोले प्रधानाचार्य
- राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम ¨सह का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की पूरी तलाशी कराई गई। नकल का आरोप गलत है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...