भदोही : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति नीति के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के पदोन्नति को लेकर जारी नीति के विरोध में शनिवार को शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विभाग के खिलाफ नारेबाजी की व बीएसए को पत्रक 20 अगस्त 2010 बैच के सभी शिक्षकों की पदोन्नति एक साथ करने की मांग की।
दोपहर में बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि 20 अगस्त 2010 को कुल 270 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी ¨कतु मात्र 110 शिक्षकों की पदोन्नति के लिए काउंसि¨लग की तिथि घोषित की गई है। इससे एक साथ तैनाती पाए 170 शिक्षक पदोन्नति के लाभ से वंचित हो रहे है। कहा कि इसके साथ ही पदोन्नति के लिए तैयार की गई वरिष्ठता सूची में भी कई खामियां है।
कहा कि विभाग की सो पदोन्नति प्रक्रिया में नियम विरुद्ध नीति अपनाई जा रही है। अंत में शिक्षकों ने बीएसए को पत्रक सौंपकर जारी विज्ञप्ति को निरस्त करने व 20 अगस्त 2010 को तैनात सभी शिक्षकों की एक साथ पदोन्नति करने की मांग की।
प्रदर्शन में सूबेदार यादव, योगेश पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव, रोहित चौधरी, देवेंद्र मिश्र, मनीषचंद्र दुबे, अखिलेश यादव, र¨वद्र कुमार, ओमप्रकाश पटेल, विनय यादव सहित अन्य शिक्षक थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...