एबीएसए बनकर स्कूलों से अवैध उगाही कर रहे एबीआरसी
बुलंदशहर : पहासू ब्लाक में खंड शिक्षा अधिकारी बनकर एक एबीआरसी विद्यालयों से अवैध उगाही कर रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी से कुछ विद्यालय संचालकों ने शिकायत की है। एबीएसए ने संचालकों से लिखित में शिकायत मांगी है, जिसके आधार पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में शिकंजा कसा जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लाक में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पहासू ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू के नाम एक एबीआरसी बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों से अवैध उगाही कर रहा है। वह विद्यालयों में जाकर अपने आपको खंड शिक्षा अधिकारी बता रहा है और उन्हें धमकाकर किसी से 10 हजार रुपए और किसी से 20 हजार रुपए वसूल रहा है। कुछ स्कूल संचालकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू से शिकायत की है कि उनके नाम पर एक एबीआरसी अवैध उगाही कर रहा है। एबीएसए ने पैसे देने वाले स्कूल संचालकों से लिखित में शिकायत मांगी है। एबीएसए कमलेश बाबू ने बताया कि पैसे देने वाले संचालकों से लिखित में शिकायत मांगी है। शुक्रवार तक लिखित में शिकायत आ जाएंगी। उसके आधार पर संबंधित एबीआरसी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निलंबन के साथ-साथ एबीआरसी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। जिससे आगामी समय में कोई भी एबीआरसी इस तरह की हरकत न कर सके। उन्होंने बताया कि मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में भी डाल दिया है। शिकायत आते ही कार्रवाई की जाएगी।