प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बीआरसी परिसर में धरना दिया : वहीं, पूर्व मा. शिक्षक संघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
बाराबंकी : ग्रीष्म अवकाश में भी स्कूलों में मिड डे मील वितरण के विरोध में शिक्षक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। दो शिक्षक संगठनों ने सोमवार को बड़ेल में धरना दिया तथा एमडीएम से खुद को अलग करने की मांग उठाई। वहीं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम से मिलकर एमडीएम के फैसले पर विरोध जताया है।
बंकी ब्लॉक के बीआरसी भवन परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुए धरने में विजेंद्र सिंह, मुमताज अहमद, विजय प्रकाश, प्रेमचंद्र, कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह यादव, राजवीर सिंह, अरविंद अंजान, जंग बहादुर, जयहिंह वर्मा, उमा सिंह, अंजना श्रीवास्तव, आलोक सिंह, रेखा वर्मा, धीरेंद्र सिंह, सोमप्रकाश मिश्र, खुर्शीद अली, प्रमोद अवस्थी, फजल रहमान, विवेक वर्मा, डॉ अशोक यादव शामिल हुए। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षक बड़ेल में ही धरने पर बैठे। इस दौरान गर्मी की छुट्टियों में ड्यूटी न करने का ऐलान किया गया। उधर, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम अजय यादव से मुलाकात कर विरोध जताया। इस दौरान शिक्षक नेता देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, डॉ बनवारी लाल, गजराज प्रसाद, सुरेंद्र वर्मा, ओमकार, धर्मेंद्र कुमार व आनंद कुमार मौजूद रहे।