ऐडेड स्कूलों में हुई नियुक्तियों पर उठे सवाल, रिकॉर्ड तलब
उन्नाव: प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा के ऐडेड स्कूलों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हुईं। नियुक्तियों में जिले के अधिकारियों से लेकर स्कूल के प्रबंधन तंत्र तक में मोटी रकम का बंटवारा होने की शिकायतों के बाद हुई जांच में भी गोलमाल मिला। बेसिक शिक्षा सलाहकार ने भी नियुक्तियों में घालमेल होने की बात को माना और प्रदेश भर के बीएसए से नियुक्तियों संबंधी रिकॉर्ड तलब किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में सिस्टम का साम्राज्य सबसे प्रभावी तौर पर फल फूल रहा है। स्कूलों की मान्यता, ट्रांसफर, समायोजन में तो खेल हो ही रहा है। जब कभी भी सिस्टम की डोर टूटी घोटालों का पु¨लदा खुला। हाल ही में प्रदेश के ऐडेड स्कूलों में प्रबंधन और बीएसए की कमेटी ने नियुक्तियां कीं। नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर ¨सडीकेट के जरिए नियुक्तियां करा करोड़ों के वारे न्यारे हुए। फिलहाल बेसिक शिक्षा सलाहकार प्रकाश राय ने 24 मई को सभी बीएसए को पत्र लिखकर नियुक्ति संबंधी सभी अभिलेख 30 मई तक तलब किए हैं।