ग्रीष्मावकाश में भी पढ़ेंगे निरक्षर!
- 10 से 5 बजे तक खुलेंगे लोक शिक्षा केंद्र
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : ग्रीष्मावकाश में भी निरक्षर पढ़ेंगे। इसके लिए 10 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केंद्र खोले जाएंगे। लोक शिक्षा केंद्र वाले विद्यालय के एक कमरे की चाबी प्रेरक के सुपुर्द रहेगी।
जिले में 512 ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केंद्र हैं। यह केंद्र ग्राम पंचायत मुख्यालय के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित हैं। 20 मई को परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां घोषित होने के बाद प्रेरकों ने भी विद्यालय आना बंद कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर 10 से 5 बजे तक लोक शिक्षा केंद्र खुलवाए जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में विद्यालय बंद होने से लोक शिक्षा केंद्रों को बंद नहीं किया जा सकता। प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश दिए गए कि लोक शिक्षा केंद्र चलाने के लिए विद्यालय के एक कमरे की चाबी प्रेरक को दे दी जाए।