मानदेय भुगतान के लिए एसडीएम से मिले शिक्षक
औरैया: प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात कर शिक्षकों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग की है। शिक्षकों का कहना था कि पिछले काफी दिनों से उनका मानदेय लटका हुआ है।
ब्लाक अध्यक्ष कानन कमल अवस्थी व मंत्री जय पाल ¨सह पाल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रीष्मावकाश में बीएलओ कार्य करवाने के स्थान पर उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की गई। वहीं लेखपाल परीक्षा भर्ती, जनगणना कार्य में आधार ¨लक कराए जाने के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत में बीएलओ कार्य का भुगतान भी अतिशीघ्र कराया जाए। वहीं रैपिड सर्वे कार्य में सुपरवाइजर में लगे शिक्षकों का शीघ्र ही मानदेय भुगतान कराया जाए। शिक्षकों ने कहा कि कई बार इस संबंध में संगठन द्वारा मांग की जाती रही है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया जिसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश दिखाई देता है। वहीं उपजिलाधिकारी ने शीघ्र समस्याओं के समाधान किए जाने की बात कही। इस मौके पर संजय दुबे, अनुज अवस्थी, प्रतिभा रंजन, मनोज चतुर्वेदी, दिनेश गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।