शिक्षकों ने कहा - बालिका हेमा का कराएगें इलाज
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: दिल की बीमारी से जूझ रही बालिका हेमा का इलाज कराने को परिषदीय शिक्षक लगातार आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। जल्द ही बालिका को दिल्ली या रायपुर ले जाया जाएगा।
समायोजित शिक्षकों की बैठक तुलसी पार्क में हुई। जिसमें तय किया गया कि जल्द ही बालिका को दिल्ली या रायपुर ले जाया जाएगा। बालिका का आपरेशन कराने को जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालय रैपुरा में पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा हेमा की बीमारी के बारे में जब प्रधानाध्यापक शहनाज बानो को जानकारी हुई तो उन्होंने अन्य शिक्षकों से संपर्क कर सहयोग मांगा। शिक्षकों ने आपात बैठक कर आपस में पच्चीस हजार रुपए एकत्र कर बच्ची के माता-पिता को सौंप दिया। मंगलवार को प्रधानाध्यापिका शहनाज बानो व शिक्षक नेता विनय शुक्ला बालिका को लेकर इलाहाबाद गए थे। जहां एक प्राइवेट चिकित्सालय में उसकी जांच कराई गई तो बालिका की बाल्ब में खराबी के साथ दिल में छेद पाया गया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बालिका के आपरेशन में ढ़ाई- तीन लाख रुपए खर्च आएगा। जिसके लिए वह शिक्षकों से सहयोग मांग रही हैं। अब तक तीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिल चुकी है। अनुसूचित जाति की इस बालिका के माता-पिता की घरेलू हालत ऐसी नही है कि वह आपरेशन का खर्च उठा पाएं। ऐसे में जनसहयोग और सरकारी सहायता से ही आपरेशन हो सकेगा। उन्होंने जनपदवासियों से बच्ची के लिए सहयोग मांगा है।
बुधवार को तुलसी पार्क में हुई बैठक में मौजूद रहे शिक्षक अनूप मिश्र बगरेही, इन्द्रसेन यादव, अनूप मिश्र सुरसेन, दीप्ती सिंह, जय सिंह, मुकेश कुमार, जगदीश सिंह, आराधना सिंह, शहनाज बानो, नरेन्द्र कुमार व अर्चना सिंह ने कहा कि बालिका के इलाज में पूरा सहयोग किया जाएगा। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि जल्द ही ब्लाक स्तर पर बैठक कर बालिका हेमा के लिए आर्थिक सहायता जुटाई जाएगी।
इनसेट
-----
विधायक ने कहा हरसंभव मदद करेंगे
------------------------
मानिकपुर विधायक चन्द्रभान सिंह से जब बालिका हेमा का इलाज कराने के संबंध में बात की गई तो उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बालिका के आपरेशन में जो भी खर्च आएगा वह अपनी निधि से दे देंगे, बस इसके लिए किसी सरकारी अस्पताल का इस्टीमेट चाहिए।