भदोही : पदोन्नति काउंसिलिंग पर भड़के शिक्षक, बीएसए कार्यालय पर बुधवार नारेबाजी-प्रदर्शन शुरू, अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया और काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया
ज्ञानपुर (भदोही) निज संवाददाता : भदोही में बेसिक शिक्षा महकमे में छह साल पहले नियुक्त शिक्षकों में से कुछ लोगों की ही पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग आयोजित करने को लेकर बीएसए कार्यालय पर बुधवार नारेबाजी-प्रदर्शन शुरू हो गया। फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया और काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया।
20 अगस्त 2010 को कुल 270 शिक्षकों की नियुक्ति एक साथ हुई थी। इसके बाद पदोन्नति को लेकर शिक्षक काफी दिनों से आवाज उठाते रहे हैं। इस मामले में शासन की मंशा के तहत महकमे को सिर्फ 110 शिक्षकों की पदोन्नति करने की ही अनुमति मिली। इस बीच पदोन्नति से वंचित हो रहे करीब 160 शिक्षकों ने पदोन्नति का विरोध करना शुरू कर दिया।
बुधवार को बीएसए कार्यालय पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी कर ली गई। इस पर बड़ी संख्या में पदोन्नति से वंचित शिक्षक पहुंच गए और उन्होंने वर्ष 2010 में नियुक्त सभी 270 शिक्षकों की पदोन्नति करने की मांग की। इसे लेकर पदोन्नति के दायरे में आने वाले शिक्षकों से लेकर महकमे के लोगों से भी गरमागरम बहस शुरू हो गई।
मामला गरमाता देख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया। कुछ देर में ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। इसी बीच उप जिलाधिकारी विपिन कुमार भी बीएसए कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से बातचीत की। इसके बाद पदोन्नति के मसले पर बीएसए और डायट प्राचार्य से चर्चा के बाद उच्चाधिकारियों से भी बात की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को होने वाली पदोन्नति काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया।