गर्मी की छुट्टी में नहीं करेंगे एमडीएम की ड्यूटी: शिक्षक संघ
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी राकेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अध्यापकों ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में एमडीएम संचालन करने से मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें
एमडीएम चलाने को लेकर शिक्षक लामबंद छुट्टी में एमडीएम बनाने का मिले मानदेय
ज्ञापन में कहा है कि प्राथमिक शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी 21 मई से 30 जून तक घोषित है। इस अवधि में अध्यापकों को एमडीएम की ड्यूटी लगाना शासनादेश का उल्लंघन है। जिससे प्राथमिक शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि जनपद के कोई भी अध्यापक ग्रीष्मावकाश में एमडीएम का संचालन नहीं करेंगे।
जिससे संघ ने जिलाधिकारी से एमडीएम में कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराने की अपील की है। वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक दूसरे संगठन द्वारा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें कहा है कि जब एमडीएम बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और ग्राम शिक्षा समिति का है। फिर भी ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को यह दायित्व सौंपा जाना शासनादेश के खिलाफ है। कहा है कि ऐसी स्थिति में शिक्षकगण विद्यालय के मुख्यद्वार एवं रसोई कक्ष की चाभी रसोइया, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति या ग्राम प्रधान को उपलब्ध करा देंगे। जिससे विद्यालय में आने वाले छात्रों का मध्याह्न भोजन दिया जा सके।