बड़ा घोटाला: यूपी में 111 फर्जी छात्रों को दे दी गई स्कॉलरशिप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में 111 फर्जी छात्रों को दर्शाकर छात्रवृत्ति घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है। आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत मिली जानकारी में सामने आया कि जिन छात्रों के नाम पर वजीफा दिया गया वे उस स्कूल के छात्र हैं ही नहीं।
यही नहीं, घोटालेबाजों ने पेपरबाजी पूरी करने के लिए कुछ छात्रों की जन्मतिथि 30 फरवरी तक दर्शा दी, जबकि लीप ईयर में भी फरवरी में 29 दिन ही होते हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर को 30 दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
उधर, सहारनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अरविंद कुमार का कहना है कि इस प्रकरणकी जांच में स्कूल प्रबंधन दोषी पाया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वूसली की कार्यवाही जारी है।
दरअसल, निष्काम जूहा स्कूल देहरादून रोड, सहारनपुर के 111 छात्रों को 39,600 रुपये छात्रवृत्ति दिया जाना दर्शाया गया, जबकि वहां ना तो इतने बच्चे हैं, और न ही किसी बच्चे को यह धनराशि प्राप्त कराई गई है।
इस मामले पर आरटीआई के तहत सहारनपुर निवासी पवन कुमार शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर से सूचना मांगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा निर्गत अजरा परवीन की कक्षा 8 उत्तीर्ण की टीसी में जन्मतिथि का उल्लेख 30 फरवरी 1995 है, जबकि 30 फरवरी कैलेंडर वर्ष में नहीं होती है।
इस संबंध में उन्होंने आरटीआई के तहत सूचना मांगते हुए मामले में की गई कार्यवाही की प्रमाणित छायाप्रति मांगी थी। लेकिन विभाग द्वारा वादी को कोई सूचना नहीं दी ग्ई। इस पर आरटीआई कार्यकर्ता ने आरटीआई एक्ट के तहत राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल कर जानकारी प्राप्त करनी चाही है।
इस मामले में सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 20 (1) के तहत नोटिस जारी कर आदेश दिया कि वादी के प्रार्थना-पत्र में उठाए गए बिंदुओं की सूचना 30 दिन के अंदर अनिवार्य रूप से आयोग के समक्ष पेश करें, जिससे प्रकरण में अंतिम निर्णय लिया जा सके।
सूचना आयुक्त के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए। उन्होंने आयोग को बताया कि अजरा परवीन कक्षा 8 की उत्तीर्ण टीसी में जन्मतिथि दिनांक 30 फरवरी 1995 है, तथा 111 छात्रों को 39,600 निष्काम जूहा स्कूल देहरादून रोड, सहारनपुर के प्रकरण के संबंध में जांच की गई, जिसके आधार पर प्रबंधतंत्र दोषी पाया गया, जिसकी एफआईआर दर्ज करा दी गई है, और वसूली की कार्यवाही जारी है।
इस संबंध में सूचना आयुक्त उस्मान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर को प्रकरण में कार्यवाही करने के आदेश दिए तथा मामले से संबंधित सभी अभिलेख 30 दिन के अंदर आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।