एक ही विद्यालय के 14 छात्रों को मिली कामयाबी
अंबेडकरनगर : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा वर्ष 2015 की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही परिषदीय विद्यालयों से 17 छात्रों को सफलता मिली है। मेधावियों को सरकार की ओर से कक्षा नौ से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा हासिल किए जाने के दौरान 500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। खास बात रही कि उक्त परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में अकेले जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर छितौना से 14 छात्रों को कामयाबी मिली।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन ¨सह ने बताया कि छात्रों ने इस परीक्षा में चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। साथ ही विद्यालय को जिला स्तर पर गौरवांवित किया। नसीरपुर छितौना विद्यालय से कुल 37 छात्रों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इसमें राजहंश, शिवम त्रिपाठी, अश्वनी विश्वकर्मा, शशिभूषण, शाहरूख मनिहार, शिवम जैसवाल, सौरभ, ¨चतामणि, महिमा, कुसुम, रूमा ¨सह, मधुकला, प्रियंका व संजू को कामयाबी मिली। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचेपुर की छात्र गौरव पांडेय व लक्ष्मी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय चाड़ीपुर की छात्रा अंतिमा को सफलता हासिल हुई। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा आठ ने अध्यनरत उक्त मेधावियों को अब सरकार की ओर से आगे की पढ़ाई में मदद के तौर पर कक्षा नौ से लेकर कक्षा 12 तक अध्ययन के लिए प्रतिमाह 500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बीएसए ने मेधावियों की सफलता के पीछे विशेष योगदान देने वाले शिक्षको में सभाजीत, राममिलन गुप्त, संतराम मौर्य, मंगला प्रसाद मिश्र, हरगुन, कमलेश कुमार, अवधेश कुमार पांडेय आदि को बधाई दी।