141 अभ्यर्थियों ने भरा विकल्प पत्र, 351 को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र
बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग करा चुके महिला व विकलांग अभ्यर्थियों से विकल्प पत्र भरवाया गया। इसमें जिले के 141 अभ्यर्थियों ने स्कूलों के विकल्प भरे। शिक्षामित्रों की इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर किए जाने के बाद जिले के 351 अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। बीटीसी पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती में बलरामपुर जिले को कुल 500 पद मिले हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा तीन चरणों में कराई गई काउंसिलिंग में कुल 407 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए थे। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मिले निर्देश के आधार पर इस भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग कराने वाले 56 शिक्षामित्र अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बची 351 सीटों के लिए चयनित महिला व विकलांग अभ्यर्थियों से सोमवार को विकल्प पत्र भरवाया गया। इसमें कुल 141 अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पहुंच कर वहां चस्पा की गई स्कूलों की सूची में से स्कूल का चयन कर विकल्प पत्र भरा। कार्यालय में जिला समंवयक निरंकार पांडेय, भोलानाथ आदि कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों से विकल्प पत्र भरवाया। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि इस भर्ती के लिए चयनित जिले के 351 अभ्यर्थियों में से 141 अभ्यर्थियों ने तैनाती के लिए स्कूलों का विकल्प भरा है। जिले के सभी अभ्यर्थियों को मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।