लखनऊ : 148 फर्जी स्कूल बंद कराए जाएंगे, विभागीय जांच में एक ही स्कूल के नाम पर शहर के अलग-अलग इलाकों में कई स्कूलों के संचालित
लखनऊ। राजधानी में बिना मान्यता के 148 स्कूलों का संचालन किए जाने की बात सामने आई है। ये वह स्कूल हैं जिनके पास हाईस्कूल की मान्यता है और 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के स्तर पर की गई एक जांच में इसका खुलासा हुआ है। अब इन स्कूलों को बंद कराने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि आगामी एक जुलाई से इन बिना मान्यता के स्कूलों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
एक की मान्यता पर कई का संचालन
विभागीय जांच में एक ही स्कूल के नाम पर शहर के अलग-अलग इलाकों में कई स्कूलों के संचालन किए जाने का भी खुलासा हुआ है। इस पूरे फर्जीवाड़े में सिर्फ छोटे स्कूल ही नहीं है। बल्कि शहर के कई नामचीन स्कूल शामिल हैं। यूपी बोर्ड में होने वाले फर्जीवाड़े के पीछे इन फर्जी स्कूलों की भूमिका अहम है। नकल से लेकर फर्जी पंजीकरण तक का खेल इन स्कूलों से संचालित किया जा रहा है।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
शहर में फैले ये बिना मान्यता के स्कूल न केवल शहर की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहे हैं बल्कि बच्चों के भविष्य से भी खेल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि इन स्कूलों से दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों और मार्कशीट का कोई वैधता नहीं है। यदि छात्र इन स्कूलों से आठवीं पास करते है तो भी वह भी मान्य बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता।