रायबरेली : 15000 शिक्षक भर्ती की आज होगी काउंसिलिंग, पूर्व में हुई काउंसलिंग को शिक्षा विभाग ने किया निरस्त
रायबरेली : बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश पर विशिष्ट बीटीसी, द्विर्षीय बीटीसी, द्विर्षीय उर्दू बीटीसी, प्रवीणताधारी एवं बीएलएड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी जाएगी। जिसमें उनके मूल प्रपत्रों को चेक किया जाएगा।
काउंसलिंग आज (मंगलवार) को पूर्व माध्यमिक माध्यमिक चक अहमदपुर में सुबह होगी। इसमें विभाग की ओर से करीब 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 1बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2011-12 में बीटीसी अभ्यर्थियों की कुल 300 सीटें आरक्षित हैं। जिसे लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इससे पूर्व हुई बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग को निरस्त कर दिया गया है। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज के सामने बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रखी गई है। जिसमें करीब 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम पांच तक चलेगी। इस काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद कटऑफ मेरिट जारी की जाएगी। कटऑफ जारी होने के बाद फिर से काउंसलिंग होगी। उसके बाद नियुक्ति पत्र जारी कर स्कूल आवंटन किए जाएंगे।
काउंसलिंग प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पांच खंड शिक्षाधिकारी, तीन लिपिक, एक अनुदेशक, एक लेखाकार और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी लगाए गए हैं। प्रभारी बीएसए अजय सिंह ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को दिक्कतें न आए इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। काउंसलिंग में करीब 390 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।