मैनपुरी : 15 हजार प्राथमिक शिक्षक सहायक
अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की प्रस्तावित काउंसि¨लग प्रक्रिया को प्रशासनिक अधिकारियों के एक पैनल की देखरेख में कराए जाने की मांग अभ्यर्थियों ने की
मैनपुरी : 15 हजार प्राथमिक शिक्षक सहायक
अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की प्रस्तावित
काउंसि¨लग प्रक्रिया को प्रशासनिक अधिकारियों के एक पैनल की देखरेख में कराए जाने की मांग
अभ्यर्थियों ने की है। काउंसि¨लग में मनमानी का अंदेशा जताते हुए अभ्यर्थियों ने विधायक
किशनी और डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के तत्वावधान में प्रशिक्षित अभ्यर्थी बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदेश अध्यक्षयोगेंद्र शास्त्री ने कहा कि 30 दिसंबर 2015 से 15 जनवरी 2016 तक की काउंसि¨लग की दूसरी बार के आवेदन की प्रक्रिया के दौरान जिले में सभी जातिगत श्रेणी के आवेदकों की संख्या 62 है।
इनमें से ज्यादातर आवेदक अनुसूचित जाति के शामिल किए गए थे। मगर, शिक्षाधिकारियों द्वारा जो नई कट ऑफ लिस्ट जारी की है, उसमें ज्यादातर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों कोसूची से गायब कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 14 जून को काउंसि¨लग की
प्रक्रिया कराई जानी है। इसमें बडे़ स्तर पर
मनमानी की आशंका है। अभ्यर्थियों ने
न्याय की मांग करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे विधायक
किशनी ब्रजेश कठेरिया को ज्ञापन देते हुए प्रक्रिया में
पारदर्शिता बनवाने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी लोकेश एम को भी ज्ञापन देकर मांग की है कि काउंसि¨लग प्रशासनिक अधिकारियों के एक पैनल की देखरेख में पूर्ण कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में मोहिनी, सुनील नागर,
संतोष, आरती ¨सह, सोनम, सीमा कुमार,
सविता, कोमल, दीपक, निशा, रोहित कुमार, नेमा
कुमारी, सनोज कुमार, अनुज कुमार ¨सह, भूप ¨सह,
सुखदेव आदि मौजूद थे।
📌 मैनपुरी : 15 हजार प्राथमिक शिक्षक सहायक
जवाब देंहटाएंअध्यापक भर्ती प्रक्रिया की प्रस्तावित काउंसि¨लग प्रक्रिया को प्रशासनिक अधिकारियों के एक पैनल की देखरेख में कराए जाने की मांग अभ्यर्थियों ने की
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/06/15_13.html