बिन बजट 15 जुलाई से यूनीफार्म बांटने की तैयारी
मुरादाबाद : अभी बजट भले नहीं आया हो, लेकिन यूनिफार्म वितरण 15 जुलाई से बांटने का शासन का निर्देश
जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : अभी बजट भले नहीं आया हो, लेकिन यूनिफार्म वितरण 15 जुलाई से बांटने का शासनादेश जरूर आ गया है। अब बिना बजट 15 जुलाई तक किस मद में यूनिफार्म का कपड़ा खरीदने की तैयारी की जाएगी, इसका जवाब अफसरों के पास भी नहीं है। एक महीने में बजट आने के बाद लाखों की संख्या में दो जोड़ी यूनिफार्म का इंतजाम करना बेसिक शिक्षा विभाग के लिए कड़ी चुनौती है।
प्रदेश के राजकीय परिषदीय व सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों, माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त मदरसों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से निशुल्क दो जोड़ी यूनीफार्म 15 जुलाई से बांटी जानी है। लेकिन यूनिफार्म मद में एक धेला अभी नहीं मिला है। जबकि लाखों की संख्या में दो जोड़ी यूनिफार्म बांटने को समितियों के गठन से लेकर कपड़ा खरीदा जाना है, इसके बाद यूनिफार्म सिलवाई जाएंगी। शासनादेश में 30 अगस्त तक सभी छात्रों को यूनिफार्म बांटने के निर्देश हैं। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस संबंध मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
--------------------
::इनसेट::
यूनिफार्म खरीदने को बनेगी समिति
यूनीफार्म खरीदने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर एसएमसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में चार सदस्यीय क्रय समिति बनाएगी। समिति विद्यालय की उपस्थिति पंजिका के आधार पर बच्चों की संख्या तय करेगी और उसी के आधार पर यूनीफार्म खरीदी जाएगी। बीस हजार रुपये या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन और एक लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च होने पर टेंडर प्रक्रिया के तहत यूनिफार्म खरीदी जाएगी।
-------
::इनसेट::
नाप के अनुसार होगी यूनिफार्म
क्रय समिति कोटेशन या टेंडर के साथ यूनीफार्म का एक-एक नमूना भी लेगी। एसएमसी कपड़े धोने के साबुन से नमूने को धुलवाएगी और उसकी गुणवत्ता से संतुष्ट होने पर नमूने को मंजूरी देगी। यूनिफार्म बच्चों की नाप के अनुसार होगी। यूनीफार्म का विवरण स्कूल के स्टॉक रजिस्टर में दर्ज होगा। इसके अलावा निगरानी के लिए कमेटी बनेगी जो यूनिफार्म की गुणवत्ता परखेगी और छात्र संख्या की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगी। यूनिफार्म वितरण में गड़बड़ी मिलने पर प्रधानाध्यापक, एसएमसी के अध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारियों से रिकवरी होगी। एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।
-----
कार्य योजना में यूनिफार्म के बजट की डिमांड भेजी जा चुकी है। यूनिफार्म वितरण को शासनादेश भी आ गया है, उम्मीद है कि शीघ्र बजट मिल जाएगा।
कांता प्रसाद, बीएसए।