यूपी में बीटीसी के लिए साढ़े पांच घंटे में 1673 रजिस्ट्रेशन
यूपी के बीटीसी 2015-16 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो गए। दोपहर एक बजे वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने के महज साढ़े पांच घंटे के अंदर छह बजकर 20 मिनट तक 1673 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया।
यानि एक मिनट में औसतन पांच से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। बीटीसी में प्रवेश के लिए इस साल 10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश के 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में 10,500 और 1034 निजी बीटीसी कॉलेजों में 51700 सीटें हैं। तकरीबन 400 और निजी कॉलेजों की संबद्धता हो चुकी है।
इसलिए अभी लगभग 20 हजार सीटें और बढ़ेंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई की शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क 14 जुलाई तक जमा होंगे और अभ्यर्थी 18 जुलाई की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर सकेंगे।