वरिष्ठता सूची जारी, दे सकते हैं 19 जून तक आपत्तियां
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: सभी खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लाक के सहायक अध्यापकों को वरिष्ठता सूची से अवगत कराएं। यदि इसमें कोई आपत्ति या कमी नजर आए तो 19 जून तक बीएसए कार्यालय को जानकारी दें। इसके बाद पात्रता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार हो गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस सूची को सूचना पट में चस्पा कर संबंधित सहायक अध्यापकों को अवगत कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं इस सूची में यदि कोई आपत्ति या फिर कमी नजर आए तो 19 जून तक इसकी जानकारी दे दें। उन्होंने बताया कि इसके बाद आपत्तिया स्वीकार नहीं की जाएंगी और पात्रता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों से संबंधित विकास खंड में प्रधानाध्यापक विहीन विद्यालयों व सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के रिक्त पदों की सूची भी 19 जून तक मांगी गई है।