चित्रकूट, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बना
चित्रकूट, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई। जिसमें 20 जून को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित तुलसी पार्क में उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने कहा कि प्रदेश में अनुदेशक के दो संघों को मिलाकर एकीकरण किया गया है। जिससे अब हक की लड़ाई में सफलता मिलेगी। अनुदेशकों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब एक होकर संघर्ष किया जाएगा। समय आ गया है लक्ष्य हासिल करने के लिए 20 जून को लखनऊ में विधानसभा का घेराव कर अनुदेशक इतिहास लिखेंगे। प्रदेश सरकार को अपनी ताकत का अहसास करना होगा। महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि घेराव तो बहुत संगठनों ने किया जिसमें ज्यादातर सफल भी हुए। कहा कि यह घेराव ऐतिहासिक होगा। दोनों संगठनों के एक होने से अब अनुदेशकों को हक जरूर मिलेगा।
इस मौके पर रेखा तिवारी, माया देवी, साधना सिंह, जयकरण सिंह, विनय कुमार गुप्ता, राजेश साहू, मुन्नीलाल, शिवरानी, दिलीप कुमार, पवन कुमार, रामसुमुख सिंह, नरेंद्र कुमार, श्याम सुंदर पटेल, वर्षा देवी, जितेंद्र कुमार, संगीता कुशवाहा, भावना देवी व रश्मि पटेल आदि मौजूद रहीं।