इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा के लिए जुटेंगे 11 मंडलों के शिक्षाधिकारी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द कराने की तैयारियां तेज हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इन दिनों वर्ष 2013 के प्रवक्ता पद के साक्षात्कार चल रहे हैं, वहीं 15 जून से टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षाएं होनी हैं। इसके प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट सुरक्षित रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब शुक्रवार को सभी 11 मंडलों के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की बैठक होनी है इसमें परीक्षा नकल विहीन कराने के साथ ही अन्य निर्देश दिए जाएंगे।
टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा का आयोजन 15 से 17 जून तक होना है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने बताया कि परीक्षा सूबे के 11 मंडल मुख्यालयों में आयोजित होगी। इसमें आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी एवं फैजाबाद शामिल हैं। वहां के शिक्षाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हो रही है। इसमें अफसरों से तैयारियों का जायजा लिया जाएगा और परीक्षा निष्पक्ष तरीके से कराने पर पूरा जोर होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व वाइटनर को ले जाने की पाबंदी रहेगी।
कामर्स, कृषि एवं तर्कशास्त्र का साक्षात्कार आज
चयन बोर्ड में 10 जून को कामर्स, कृषि और तर्कशास्त्र का साक्षात्कार होगा। इसके लिए बोर्ड का गठन पहले से ही है। इसके बाद 21 व 22 जून कोभूगोल विषय के साक्षात्कार होंगे।