🔵 लखनऊ: बीएड 2015, राजभवन ने दिए कार्रवाई के निर्देश, एलयू कुलपति को जारी किया निर्देश, जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए बीएड एंट्रेंस एग्जाम-2015 में गड़बड़ियों के मामले में राजभवन ने भी यूनिवर्सिटी प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एनबीटी ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी चंद्र प्रकाश ने एलयू कुलपति प्रो. एसबी निमसे को पत्र लिखकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। बीएड में प्रवेश समन्वयक और उनकी टीम पर चहेतों को गलत तरीके से मानदेय देने और मनमाने खर्च के आरोप हैं।
स्थानीय लेखा एवं परीक्षा विभाग की ओर से करवाए गए ऑडिट में बीएड-2015 में गलत तरीके से मानदेय लेने, छात्रों की फीस अनाधिकृत रूप से अपने खाते में रखने, तय शुल्क से ज्यादा फीस लेने समेत कई मामलों में फिजूल खर्च का मामला पकड़ा गया था।
इस मामले में नोटिस देने के बाद भी वित्त अधिकारी और प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े अफसरों ने कोई जवाब नहीं दिया था। मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
अधिक मानदेय की हो रिकवरी'
एबीवीपी के विवेक सिंह मोनू के मुताबिक बीएड समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा, प्रो. एसपी त्रिवेदी, प्रो. पवन अग्रवाल, प्रो. एसके अग्रवाल, प्रो. एके लाल, डॉ. पुनीत मिश्रा, डॉ. सुमन मिश्रा, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. बीबी मिश्र, डॉ. अर्चना अग्रवाल समेत अन्य शिक्षकों पर अधिक मानदेय, गलत तरीके से मानदेय क्लेम करने का आरोप है। इनके खिलाफ कार्रवाई कर दिए गए अधिक मानदेय की रिकवरी करे।
मामले की जांच करेंगे, यदि गड़बड़ी मिली तो नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
- प्रो. एसबी निमसे, कुलपति, एलयू
📌 लखनऊ : बीएड 2015, राजभवन ने दिए कार्रवाई के निर्देश, एलयू कुलपति को जारी किया निर्देश, जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/06/2015.html