इलाहाबाद : स्कूलों में होगी योग की गूंज, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद 21 जून को स्कूलों में योग कार्यक्रम होना अनिवार्य
इलाहाबाद : अंतरराष्ट्रीय पटल पर योग की हनक बढ़ने के बाद इसे और वृहद स्तर पर मनाने की तैयारी सभी जगह चल रही है। माध्यमिक स्कूलों में भी योग दिवस पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम कराने के निर्देश मुख्य सचिव
आलोक रंजन ने प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए हैं। निर्देश में यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद 21 जून को स्कूलों में योग कार्यक्रम होना अनिवार्य है।
स्कूलों में छात्र-छात्रओं की सहभागिता कराने का संभव प्रयास करें। ताकि विद्यार्थी योग से परिचित हो सकें। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छात्र-छात्रओं को योग के टिप्स दिए जाएं उसके फायदे बताएं। डीआइओएस राजकुमार ने बताया कि प्रधानाचार्यो को 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी दे दी गई है।