इलाहाबाद : जिले में शिक्षकों के कुल 244 पद, प्राथमिक स्कूलों में होने वाली 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला
इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में होने वाली 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में सबसे ज्यादा 823 पद सोनभद्र में होंगे। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को इस भर्ती के बारे में सभी बीएसए को दिशा-निर्देश दिए। हापुड़, बागपत, जालौन को छोड़ यूपी के शेष सभी जिलों में इस भर्ती के पद हैं। इलाहाबाद में 244, प्रतापगढ़ में 475, कौशाम्बी में 92 और फतेहपुर में 320 पद हैं। मेरठ में पांच, बुलंदशहर में 18, गाजियाबाद में पांच, गौतमबुद्धनगर में 13, आगरा में 477, फिरोजाबाद में 234, मैनपुरी में 228, अलीगढ़ में 158, एटा में 280, कासगंज में 139, हाथरस में 155, मथुरा में 173, बरेली में 69, बदायूं में 84, पीलीभीत में 58, शाहजहांपुर में 195, वाराणसी में 12, चंदौली में 25, गाजीपुर में 386, जौनपुर में 279, मिर्जापुर में 209, भदोही में 155, लखनऊ में 33, हरदोई में 498, सीतापुर में 564, रायबरेली में 582, उन्नाव में 439, लखीमपुर में 584, गोरखपुर में 193, देवरिया में 298, कुशीनगर में 660, महराजगंज में 341, बस्ती में 310, संतकबीरनगर में 115, सिद्धार्थनगर में 618, झांसी में 63, ललितपुर में 216, चित्रकूट में 171, बांदा में 122, महोबा में 20, हमीरपुर में सात, फैजाबाद में 315, बाराबंकी में 407, सुल्तानपुर में 551, अमेठी में 508, अंबेडकरनगर में 204, गोण्डा में 600, बलरामपुर में 463, बहराइच में 373, श्रवस्ती में 99, मुरादाबाद में 31, सम्भल में 12, रामपुर में 56, बिजनौर में 58, अमरोहा में 54, कानपुर नगर में 87, कानपुर देहात में 78, इटावा में 84, औरैया में 51, फरूखाबाद में 214, कन्नौज में 275, आजमगढ़ में 327, बलिया में 327, मऊ में 51, सहारनपुर में 43, मुजफ्फरनगर में 15 और शामली में 20 पदों पर भर्ती होगी।
30 जून से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 जुलाई को दिन में पांच बजे तक होगी। ई-चालान फार्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई और चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई को पांच बजे तक होगी।