25 जून को मिलेंगे 15 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र एक साथ सभी जिलों में 25 जून को दिए जाएंगे। सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 14 और 21 जून को काउंसिलिंग कराई जाए। यह भर्ती प्रक्रिया नवंबर 2014 में शुरू हुई थी।
15 जनवरी 2016 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनआईसी से मिले बीएलएड/अन्य अभ्यर्थियों का एक्सेल डाटा जिलों को भेज दिया गया है। इसे पूर्व में दिए गए डाटा से मिलाने के बाद निर्धारित सीटों के सापेक्ष चयन सूची तैयार कर कटऑफ मेरिट समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी।
14 जून को अभिलेखों की जांच के लिए काउंसिलिंग होगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनके मूल अभिलेख पहले से ही जिलों में जमा है उन्हें दोबारा काउंसिलिंग में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन चयन सूची में सम्मिलित न होने वाले अभ्यर्थी जिनके मूल अभिलेख जनपद में जमा करा लिए गए हैं उनके अभिलेख हर हाल में 15 जून तक वापस कर दिए जाएंगे। ताकि वे किसी अन्य जनपद की काउंसिलिंग में भाग ले सकें। 14 को होने वाली काउंसिलिंग में पद नहीं भर पाने की स्थिति में खाली पदों के लिए 21 जून को दोबारा काउंसिलिंग होगी जिसमें किसी जनपद का अभ्यर्थी उपस्थित हो सकता है।
इस प्रकार दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद जिले में निर्धारित सीटों के लिए अनन्तिम चयन सूची तैयार करते हुए 25 जून को प्रदेश के सभी जिलों में एकसाथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।