सहायक अध्यापक पदों पर काउंसलिंग पूरी, 25 को नियुक्ति पत्र
कानपुर, जागरण संवाददाता : सूबे में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के क्रम में 10 पदों के लिए मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
वरिष्ठ सहायक पंकज मिश्र ने बताया, जो कटआफ सूची मिली थी, उससे सभी अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक अभिलेखों का मिलान कराकर परीक्षण कराया गया। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों का जिला चयन समिति के अध्यक्ष और डायट प्राचार्य सीएल चौरसिया से परिचय कराया गया। बीएसए प्रदीप द्विवेदी ने बताया जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। इन्हें आगामी 25 जून को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। नियमानुसार पहले महिला अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे, फिर रोस्टर के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को वितरित किए जाएंगे। दोपहर तक सभी अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दे दिए जाएंगे। चूंकि एक जुलाई से विद्यालय खुलेंगे इसलिए सभी को एक जुलाई से ही ज्वाइन करना होगा। काउंसलिंग के दौरान जीजीआईसी विजय नगर की प्रधानाचार्या रंजना बरन भी मौजूद रहीं।