एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

गोण्डा : कल तक बताएं, स्कूलों में क्यों नहीं बंटा दूध, मई माह में 4 व 11 मई को दूध वितरण का प्रतिशत कम होने का मामला, नाराजगी के बाद 11 खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया

0 comments

कल तक बताएं, स्कूलों में क्यों नहीं बंटा दूध : मई माह में 4 व 11 मई को दूध वितरण का प्रतिशत कम होने का मामला, नाराजगी के बाद 11 खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया

गोंडा: मई माह में परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील में दूध का वितरण न होने का मामला सामने आया है। जिस पर अधिकारियों की नाराजगी के बाद 11 खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया गया है। 1मिड डे मील के निदेशक ने पिछले दिनों अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें मई माह में परिषदीय स्कूलों में दूध वितरण में लापरवाही की जानकारी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि मिड डे मील योजना की दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि जिले में 4 मई को 81 प्रतिशत व 11 मई को 68 प्रतिशत स्कूलों में ही दूध का वितरण किया गया।

इस रिपोर्ट पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा देवीपाटन मंडल राम शंकर ने बीएसए को पत्र लिखकर कहा है कि जिन दोनों तिथियों में विद्यालयों में दूध का वितरण नहीं हुआ है, उन विद्यालयों से संबंधित दोषियों से जवाब-तलब करते हुए विद्यालयवार दूध वितरण न होने के कारण के साथ तीन दिन के भीतर आख्या देने को कहा गया था। जिस पर अभी तक सिर्फ वजीरगंज, कर्नलगंज, हलधरमऊ, पड़रीकृपाल एवं बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी ने ही जानकारी दी है। इसके अतिरिक्त झंझरी, इटियाथोक, रुपईडीह, कटराबाजार, परसपुर, तरबगंज, नवाबगंज, मुजेहना, मनकापुर, छपिया व बभनजोत ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

इस पर संबंधित क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने पत्र लिखा है, जिसमें दूध वितरण न करने वाले विद्यालयों के संबंध में 6 जून को पूर्वाह्न् 11 बजे तक रिपोर्ट देने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।