लखनऊ : पांच जून से शुरू होगी बीएड काउंसिलिंग, 6 जून से 12 जून के बीच पहले चरण में रैंक 1 से 15 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, च्वाइस फिलिंग और फीस जमा कर दाखिला ले सकेंगे।
लखनऊ (डीएनएन)। लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीएड-2016 का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया। इस बार पांच जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होकर 29 जून तक चलेगी। इसके लिए प्रदेश में 32 केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में विश्वविद्यालय के आर्ट कॉलेज में इसकी काउंसिलिंग होगी। गुरुवार को विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में सभी केंद्रों के को-आर्डिनेटरों की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई। स्टेट को-ऑर्डिनेटर वाइके शर्मा ने बताया कि बीएड की काउंसिलिंग के लिए कुल छह चरण में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 6 जून से 12 जून के बीच पहले चरण में रैंक 1 से 15 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, च्वाइस फिलिंग और फीस जमा कर दाखिला ले सकेंगे।
इसी तरह दूसरे चरण में 15001 से 52 हजार रैंक वाले अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कराएंगे। वहीं तीसरे चरण में 52001 से 95 हजार, चौथे में 95001 से 1 लाख 50 हजारए पांचवें चरण में 1 लाख 50 हजार एक से 2 लाख 10 हजार और अंतिम चरण में बचे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। बैठक में कुलसचिव अखिलेश मिश्रा और स्टेट को-ऑर्डिनेटर वाइके शर्मा की ओर से सभी सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों के ड्राफ्ट समय से वापस किए जाएं।
📌 लखनऊ : पांच जून से शुरू होगी बीएड काउंसिलिंग, 6 जून से 12 जून के बीच पहले चरण में रैंक 1 से 15 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, च्वाइस फिलिंग और फीस जमा कर दाखिला ले सकेंगे।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/06/6-12-1-15.html