काउंसलिंग में अभ्यर्थियों पर तान दी पिस्टल
देवरिया जिला पंचायत के पीछे बीआरसी पर काउंसलिंग कराने पहुंचे अभ्यर्थियों पर कुछ लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल तान दी। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। अभ्यर्थियों ने पूरे मामले में विभाग को खटघरे में खड़ा करते हुए अनियमितता का आरोप लगाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया।
पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती वाले प्रक्रिया में मंगलवार को करीब पचास की संख्या में छात्र बीआरसी भवन पर पहुंचे। जो लिस्ट शिक्षा विभाग की ओर से तैयार की गई थी। उसकी काफी त्रुटियां थी। लिस्ट में कई अभ्यर्थियों का नाम दो दो बार शामिल गया था। वहीं जो पहले भी काउंसलिंग करा चुके थे। उनका भी नाम था। इस बात की जानकारी होने पर बीटीसी अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग का विरोध करते हुए नई सूची जारी करने की मांग की। मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारी मान गए। वहीं अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। काउंसलिंग में जुटे कर्मचारियों ने लिस्ट ठीक कर काउंसलिंग की बात कहीं। करीब दो घंटे बाद जब प्रशिशु पहुंचे तो कर्मचारियों ने पुरानी लिस्ट पर काउंसलिंग की बात कहीं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि करीब छह की संख्या में कर्मचारियों ने पिस्टल निकालते हुए छात्रों को दौड़ा दिया। इसी बीच एक छात्रा जमीन पर गिर गई। करीब आधे घंटे तक कर्मचारी उत्पात मचाते रहे। पिस्टल लहराने की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव बबलू भी पहुंच गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और बच्चों से बातचीत की।
पीड़ित प्रशिक्षु विभाग पर अनियमितता का आरोप लगा रहे है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। छात्रों की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। विभागीय लोगों से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।