एमडीएम बंद न हुआ तो दस को धरना
अवकाश के दिनों में परिषदीय विद्यालयों में बनवाया जा रहा मिडडे मील बंद नहीं हुआ है। इसको लेकर शिक्षक नेताओं ने जिला प्रशासन को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि शुक्रवार को यदि एमडीएम बनवाया गया तो शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। संघ का धरना बुधवार को स्थगित कर दिया गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक नेता बुधवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बेसिक शिक्षाधिकारी संदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि संघ ने एमडीएम बंद करने के लिए डीएम से अनुमति लेकर शिक्षकोें को दिशा निर्देश देने की मांग की है। एमडीएम बंद न होने की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
शिक्षक नेताओं ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से बृहस्पतिवार तक विद्यालय में एमडीएम बंद कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एमडीएम बंद न किया गया तो प्राथमिक शिक्षक संघ शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर राजकिशोर शुक्ला, मुन्नालाल यादव, अवनीश चौहान, राजेश यादव, मुकेश दुबे, शकील, लईक मोहम्मद, श्याम सिंह यादव, अवनीश कटियार, ज्योतिश्याम, भूपेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, शिवकिशोर और अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।