खाना न बनने पर भी रसोइयां पाएंगी मानदेय
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शासन ने स्कूलों में चल रही छुट्टी के बावजूद मध्याह्न भोजन बच्चों में बांटे जाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा विभाग रोस्टर के मुताबिक शिक्षकों की ड्यूटी लगा रही है। जबकि तैनाती पाई हर रसोइयों को स्कूल जाना अनिवार्य कर दिया है। रसोइयों के मन में मानदेय को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिस पर विभाग ने साफ कर दिया है कि मानदेय पूरा दिया जाएगा। स्कूल में चाहे एक रसोइया हो या फिर चार सभी का हर कार्य दिवस में स्कूल जाना सुनिश्चित किया गया है। जिले में 1902 प्राथमिक और 746 उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिसमें 2816 रसोइयों की तैनाती है। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि रसोइया प्रति कार्य दिवस में स्कूल पहुंच रही हैं। इसकी रिपोर्ट बराबर शासन को भेजी जा रही है। वहीं मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने खाना न बनने की दशा में भी मानदेय दिए जाने का आदेश दिया है। इस लिए मानदेय के प्रति रसोइया चिन्तित न हों।