पीलीभीत : बीएसए दफ्तर के प्रत्येक पटल पर लगेंगे कैमरे, बगैर अनुमति लेकर बीएसए दफ्तर में घूमने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर अंकुश लगेगा, वहीं पटलों के बाबू समय से काम का करें निस्तारण
पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रत्येक पटल सहायक के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, जिससे पटलों पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने की कार्रवाई की गई।
पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर आदि ने छापामार कार्रवाई की थी। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय सील कर दिया गया। जांच के बाद नए स्टाफ की तैनाती कर दी गई। अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रत्येक पटल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, जिससे पटलों पर होने वाली गतिविधि की आनलाइन मानीटरिंग की जा सकेगी। बगैर अनुमति लेकर बीएसए दफ्तर में घूमने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर अंकुश लगेगा।
वहीं पटलों के बाबू समय से काम का निस्तारण कर सकेंगे। तीन खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर दिया गया है। बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने बताया कि काम की मानीटरिंग करने के लिए प्रत्येक पटल पर एक सीसीटीवी कैमरा लगवाने की योजना है। इस पर जल्द ही अमल कर लिया जाएगा।