डायट प्राचार्य को आयोग ने किया तलब
गाजीपुर: गबन के मामले में जेल में बंद मुहम्मदाबाद क्षेत्र के हैंसी प्राथमिक विद्यालय के निलंबित प्रधानाध्यापक रामप्रकाश राय की पत्नी पुष्पा राय को जनसूचना न देना मऊ के डायट प्राचार्य को महंगा पड़ा। इस मामले में राज्य सूचना आयोग ने उन्हें 28 जून को तलब किया है। पुष्पा राय का कहना है कि उन्होंने जनसूचना के तहत मुहम्मदाबाद के खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार यादव के शैक्षिक अभिलेखों की मांग मऊ डायट प्राचार्य व शिक्षा निदेशालय से की थी। काफी प्रयास के बाद भी उन्हें जनसूचना नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया। राज्य सूचना आयोग ने मऊ डायट प्राचार्य को तलब किया है। पुष्पा राय ने आरोप लगाया कि उनके पति रामप्रकाश राय को खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार यादव ने फर्जी तरीके से फंसा कर जेल भेजवा दिया है।