सरकारी स्कूलों में मिडडे मील के साथ मिलेंगे फल
खेकड़ा(बागपत) : बीआरसी परिसर में बुधवार को बीइओ वेदप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के हेडमास्टर व ग्राम प्रधानों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से बच्चों को अब मिडडे मील के साथ एक मौसमी फल भी देने की कवायद भी शुरू की है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को नए रोस्टर के अनुसार खाना दिया जाएगा। ग्राम प्रधान व हेडमास्टर अपने सामने ही स्कूल परिसर में रसोइया से खाना बनवाकर बच्चों में वितरित कराएंगे। मिडडे मील वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान की मानीट¨रग खुद जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे। मील व फल वितरण में लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। बैठक में धर्मेंद्र तोमर, कंवरपाल ¨सह तोमर, प्रवीण शर्मा, अमित शास्त्री, अनिल कुमार आदि अनेक शिक्षक व प्रधान शामिल रहे।