बेहतर होगा परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक माहौल
गोंडा: परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक माहौल सुधारने के साथ ही नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। पहल
गोंडा: परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक माहौल सुधारने के साथ ही नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। पहली जुलाई से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण में आम जनमानस की सहभागिता की सुनिश्चित कराई जायेगी। शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। शासन के निर्देश के क्रम में समय से स्कूलों का संचालन, शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा।
शत प्रतिशत कराएं उपस्थिति
- खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह एक से 15 जुलाई की अवधि में अभियान चलाकर नामांकित कराये गये बालक-बालिकाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाय। इसके लिए बीआरसी व सह समन्वयकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।