बुलंदशहर: उप निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ होगी ऍफ़ आई आर
बुलंदशहर: उप निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर बीएलओ ने निर्वाचन सामग्री लेकर कार्य शुरू नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों ने सभी शिक्षक बीएलओ को ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।
निर्वाचन कार्य को सही से निपटाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी में लगाया गया था। सभी को उप निर्वाचन कार्यालय से निर्वाचन संबंधी सामग्री लेनी थी और गांव में जाकर जनगणना एवं अन्य कार्य करने थे। कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तो अपनी डयूटी ज्वाइन कर ली और अधिकतर काम भी पूरा कर लिया है, लेकिन कुछ शिक्षकों ने अभी तक निर्वाचन की ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। उप निर्वाचन अधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जिन शिक्षकों ने बीएलओ की डयूटी ज्वाइन नहीं की है, उनके नामों का चयन करके सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाए। बुलंदशहर ब्लाक में 95 शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर के आदेश कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर सभी शिक्षक अपना काम शुरू कर दें। अन्यथा कि स्थिति में अंतिम विकल्प एफआइआर ही है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि कार्य शुरू नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप निर्वाचन अधिकारियों की चेतावनी के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाक के शिक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि डयूटी ज्वाइन नहीं की तो कार्रवाई के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। बुलंदशहर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि ब्लाक में 75 शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं जो डयूटी में मनमानी कर रहे हैं। उनको आदेश दे दिए गए हैं।