लखनऊ : दौड़ेगी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की गाड़ी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आयोग में नियुक्ति के लिए तीन नये सदस्यों के नाम पर मुहर लगा दी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सदस्यों की नियुक्ति न हो पाने के कारण पिछले सात महीने से अटकी उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की गाड़ी अब रफ्तार पकड़ सकेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आयोग में नियुक्ति के लिए तीन नये सदस्यों के नाम पर मुहर लगा दी है। चरित्र सत्यापन की औपचारिकता पूरी होते ही इन तीन नये सदस्यों की नियुक्ति के बारे में अधिसूचना जल्द जारी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जिन तीन नाम पर मुहर लगायी है उनमें राजधानी के डॉ.शकुंतला मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय में कॉमर्स के प्रोफेसर डॉ.नागेंद्र यादव, कासगंज के गंज डुंडवारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.योगेंद्र कुमार द्विवेदी और मैनपुरी के भोगांव इलाके में स्थित नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अजब सिंह यादव शामिल हैं। सदस्य पदों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सर्च कमेटी ने मुख्यमंत्री को 15 नाम भेजे थे। इन सदस्यों की नियुक्ति के बाद आयोग में अध्यक्ष के अलावा चार सदस्य हो जाएंगे और यह संस्था सहायताप्राप्त कॉलेजों के प्रवक्ताओं व प्राचार्यों के चयन की रुकी हुई प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेगी। हाई कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने पिछले साल उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष लाल बिहारी पांडेय और तीन सदस्यों की नियुक्तियां रद कर दी थीं। आयोग के जिन सदस्यों की नियुक्तियां रद की गई थीं उनमें रामवीर सिंह यादव, एके सिंह और रूदल यादव शामिल थे।